corona news

कोविड-19 टीकाकरण – 64वां दिन, 4.36 करोड़ से ज्यादा लोंगों का हुआ टीकाकरण

ताज़ा समाचार (PIB Delhi) 21 मार्च, 2021 :

देशभर में कोविड-19 टीके की खुराक लगवाने वालों की संख्या आज 4.36 करोड़ को पार कर गई।

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक आज शाम 7 बजे तक 4,36,75,564 से ज्यादा कोविड-19 टीके की खुराक दी गई है।

अब तक 77,63,276 स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 48,51,260 स्वास्थ्यकर्मी दूसरी खुराक ले चुके हैं। वहीं 80,49,848 फ्रंटलाइन वर्कर्स पहली और 25,41,265 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी खुराक ली है। 1,69,58,841 लाभार्थियों की उम्र 60 साल से अधिक हैं, जबकि 35,11,074 लाभार्थी वे हैं जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वे किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।

स्वास्थ्यकर्मीफ्रंटलाइन वर्क्रस45-60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लाभार्थी60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी
पहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकपहली खुराक
77,63,27648,51,26080,49,84825,41,26535,11,0741,69,58,841

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कोविड-19 टीकाकरण के 64वें दिन आज शाम 7 बजे तक कुल 16,12,172 वैक्सीन की खुराक दी गई। इनमें से 14,41,009 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 1,71,163 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। फाइनल रिपोर्ट आज रात तक तैयार हो जाएगी।

20 मार्च 2021
स्वास्थ्यकर्मीफ्रंटलाइन वर्कर्स45-60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लाभार्थी60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थीकुल लाभार्थी
पहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकपहली खुराकपहली खुराकदूसरी खुराक
56,43746,97592,2421,24,1882,87,46210,04,86814,41,0091,71,163

****

एमजी/एएम/एसकेएस/वीके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!