crime news

देशभर (अखिल भारतीय) का मौसम पूर्वानुमान (प्रातः कालीन)

PIB Delhi भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के पर्यावरण अनुरक्षण एवं अनुसन्धान केंद्र (ईएमआरसी) के अनुसार:

समस्त भारत में मौसम का सारांश और पूर्वानुमान बुलेटिन (बृहस्पतिवार 20 मई, 2021, जारी करने का समय: 0800 बजे भारतीय समयानुसार, 0530 बजे के निरीक्षण पर आधारित)

आज 20 मई, 2021 की प्रातः भारतीय समयानुसार 0530 बजे पूर्वी राजस्थान और उससे लगे पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ कम दवाब का सुनिश्चित क्षेत्र अब और कमजोर होने के बाद आगे बढ़कर वायु के कम दवाब वाले क्षेत्र के रूप में उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे लगे क्षेत्रों के ऊपर केन्द्रित था। इसके उत्तर पूर्व दिशा में बढ़ने और अगले 12 घंटों में और कमजोर पड़ने का पूर्वानुमान है। इस कम दवाब क्षेत्र के बचे हुए अंशों के अगले 24 घंटों में उत्तर पूर्व दिशा में और आगे उत्तर प्रदेश की ओर चले जाने का पूर्वानुमान भी है।

  • दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून के 21 मई 2021 के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर और उससे लगी हुई दक्षिणी पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर बढने की सम्भावना है।
  • जम्मू-कश्मीर और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर चक्रवाती परिवृत्त के रूप में समुद्र सतह से 3.1 किमी से 3.6 किमी की औसत ऊंचाई पर बने हुए पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी वर्तमान द्रोणी (ट्रफ़) समुद्र सतह से 5.8 किमी की औसत ऊंचाई पर केन्द्रित है, 71 डिग्री पूर्वी देशांतर से 27 डिग्री उत्तरी अक्षांश के बीच चल रही है।
  • केंद्रीय असम के ऊपर समुद्र सतह से 0.9 किमी की औसत ऊंचाई पर बना चक्रवाती परिवृत्त अभी भी बना हुआ है।
  •  दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र सतह से 3.1 किमी से 5.8 किमी की औसत ऊंचाई पर बना हुआ चक्रवाती परिवृत्त अभी भी बना हुआ है।
  • 22 मई, 2021 के आसपास उत्तरी अंडमान सागर और उससे लगे क्षेत्रों के ऊपर कम दवाब का एक क्षेत्र बनने की सम्भावना है।

एमजी/एएम/एसटी/एसएस

error: Content is protected !!