मध्य रात्रि में टीकमगढ़ में कार ख़राब,पुलिस ने गंतव्य के लिये सुरक्षित रवाना कराया

टीकमगढ़ समाचार। मध्य रात्रि में राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि, जिला टीकमगढ़ के थाना बड़ागाँव के अंतर्गत अमरपुर गाँव के पास सुनसान क्षेत्र में कॉलर की कार का टायरपंचर हो गया है।सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 09 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. में तैनात आरक्षक कमलेन्द्र यादव और पायलेट रज्जाक खान ने मौके पर पहुँचकर सर्वप्रथम कार में डरे सहमे महिला वबच्चों का ढाढस बनाया, डायल-100 सेवा का साथ पाकर परिजनों ने अपने आपको सुरक्षित महसूस किया।डायल-100 स्टाफ द्वारा रात्रि में ही मैकेनिक को बुलवा कर पंचर जुड़वा कर तत्काल मुसीबत में फँसे यात्रियों की सहायता कर उन्हें सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना कर सराहनीय कार्य किया गया। डायल-100 सेवा द्वारा की गई सुखद कार्यवाही से डरे-सहमे बच्चों एवं महिला के चेहरों पर मुस्कुराहट लौट आई और मध्यरात्रि में प्राप्त सहायता के लिए कॉलर और उनके परिवार द्वारा डायल-100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!