समान्तर पोस्ट आँफिस बना कर करोड़ों रुपयेका किया गया, खरगोन पुलिस ने किया धोखाधड़ी का पर्दाफाश

कोतवाली खरगोन को उर्मिला बाई निवासी गांधी नगर खरगोन ने बताया कि उसका पति जगदीश, उम्र 39 साल बिना बताये कही चला गया है, सूचना पर थाना खरगोन पर गुम इंसान कायम कर जांच में लिया गया।जांच के दौरान पता चला कि, गुमशुदा जगदीश काग पोस्ट आँफिस खरगोन में एजेन्ट मोहन चांदोरे की देखरेख में काम करता था। उसके द्वारा पोस्ट आँफिस के जमाकर्ताओ के साथ लोगों से रुपया लेकर करोड़ों रुपये की धोखाधडी की गई है। पीड़ित लोगों द्वारा थाना खरगोन शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया। डाक घर जैसे केन्द्रीय संस्थान से करोड़ों रूपये की धोखाधडी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं अपुअ जितेन्द्र सिह पंवार, डॉ नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में अविअ पुलिस श्री रोहित अलावा उपुअ वर्षा सोलंकी, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु लगाया गया। टीम द्वारा आरोपी जगदीश काग को आज दिनांक 19.06.21 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने साथी दीपेश भटोरे के साथ आमजनता से की गई करीब 5 करोड रुपये की ठगी का खुलासा किया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि, वह पोस्ट आँफिस में वर्ष 2015 से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत फिक्स डिपाजिट, मंथली इन्कम स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, सीनियर सीटीजन सेविग स्कीम, सावधि जमा आदि में लोगो से पैसे लेकर एक समान्तर पोस्ट आँफिस चलाई जाकर फ्राड कर रहे हैं। प्रकरण में डाक घर के कर्मचारीयों एवं अन्य एजेन्टो तथा व्यक्तियों की सलिप्तता के संबध में विवेचना जारी है। Police News Image

error: Content is protected !!