भोपाल पुलिस द्वारा मोबाइल मालिको को लौटाये जा रहे है 100 गुम मोबाइल

भोपाल समाचार। मकरंद देऊसकर, पुलिस आयुक्त भोपाल एवं श्री सचिन कुमार अतुलकर अति. पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, मुख्यालय, के दिशा निर्देशन में लास्टसेल फोन यूनिट द्वारा मेहनत व लगन से लगातार किये गए कार्य के फलस्वरूप उत्तम परिणाम हासिल किये गये है। सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की लास्ट सेल फोन यूनिट द्वारा 100 गुम हुए मोबाइल तलाश कर बरामद करने में सफलता अर्जित की है। मोबाइल फोन गुम होने की घटनायें काफी ज्यादा होने के मद्देनजर रखते हुए जनसाधारण की सुविधा हेतु सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल में लास्ट सेल फोन यूनिट संचालित की जा रही है जिसके द्वारा नागरिकों के गुम हुये मोबाइल खोजकर लौटाने का कार्य किया जा रहा है उक्त बरामद किये गुमे मोबाइल फोन लगातार आवेदको को वापस लौटाये जाने का कार्य जारी है। सायबर क्राइम ब्रांच के प्रयासो से 100 गुम मोबाइल आवेदको को वापस किये जा रहे है। इस कार्यवाही में निरीक्षक सुनील केवट, सूबेदार राहुल अलावा, प्रआर. जावेद खान, राधेश्याम पाल, मयंद चैहान, आरक्षक रामकृष्ण पटेल, शुभम राठौर, रवि शिल्पी एवं हरीश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

error: Content is protected !!