MP Police

अलीराजपुर पुलिस ने स्कूली छात्र/ छात्राओं को महिला अपराधों के संबंध में दिया प्रशिक्षण

अलीराजपुर समाचार। अलीराजपुर पुलिस द्वारा संपूर्ण जिलें में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं एवं बच्‍चों पर होनें वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ समाज में जन-जागरूकता लाया जाना भी अति-आवश्‍यक है। महिलाओं पर होनें वाले अत्‍याचार से लडनें के लिये महिलाओं को कानूनी अधिकार से जागरूक किया जाना चाहिये। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा संपूर्ण जिलें में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जो निरंतर जारी रहेगा। इसी तारतम्‍य में 14 फरवरी को एकलव्‍य आवासीय परिसर उमराली रोड़ पर जागरूकता अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सौनकर के द्वारा 100 से अधिक छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सुश्री सौनकर के द्वारा बच्‍चों को महिलाओं/बच्‍चों पर घटित होनें वाले अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही अपहरण, सॉयबर संबंधी अपराध एवं यातायात नियमों‍ के संबंध में भी महत्‍वपूर्ण जानकारी दी गई। सुश्री सौनकर के द्वारा बच्‍चों के द्वारा पूछे गये प्रश्‍नों का भी समाधानकारक जवाब दिये गये। जागरूकता अभियान के दौरान सस्‍था की प्रॉचार्या सुश्री अंजु तिवारी एवं उनका अधीनस्‍थ स्‍टॉफ भी मौजूद रहा।

error: Content is protected !!