सेना प्रमुख ने पूर्वोत्तर में सैन्य तैयारी और सुरक्षा हालात का जायजा लिया

PIB Delhi : सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दो दिन के दौरे पर 20 मई, 2021 को दिमापुरा (नगालैंड) पहुंचे। उनके दौरे का उद्देश्य अरुणाचल प्रदेश की उत्तरी सरहद पर सैन्य तैयारी और पूर्वोत्तर के दूर-दराज के इलाको में सुरक्षा हालात का जायजा लेना था।

दिमापुर के कोर मुख्यालय पहुंचने पर सेना प्रमुख को जनरल ऑफीसर कमांडिंग स्पियर कोर ले.जन. जॉनसन मैथ्यू और डिविजन कमांडरों ने पूर्वोत्तर सीमा पर सैन्य तैयारी और मौजूदा हालात से अवगत कराया।

सेना प्रमुख ने शानदार चौकसी कायम रखने के लिये सभी सैन्य कर्मियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेना हर वक्त चौकस रहे और एल.ए.सी. पर होने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे।

कार्यक्रम के अनुसार सेना प्रमुख 21 मई, 2021 को नई दिल्ली लौट आयेंगे।

***

एमजी/एएम/एकेपी/एसएस

error: Content is protected !!