साइकिल और बाइक की टक्कर , दो घायल

UP सिद्धार्थनगर समाचार– प्राप्त सूचना के अनुसार, थाना बांसी अन्तर्गत कंकरखेड़ा से पुलिस को एक्‍सीडेंट की सूचना दी गई । इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि दो लोग गम्‍भीर रूप से घायल अवस्‍था में पड़े हुए थे । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि साईकिल सवार बांसी से अपने घर वापस नरही जा रहे थे तथा बाइक सवार गोरखपुर दोनों की टक्‍कर होने के कारण वह गंभीर घायल हो गये । पीआरवी ने दोनों घायलों को पीआरवी वाहन द्वारा इेलाज हेतु सीएचसी बांसी में भर्ती कराकर घटना की जानकारी स्‍थानीय थाने व परिजनों को दी ।

error: Content is protected !!