UP हरदोई समाचार– प्राप्त सूचना के अनुसार, थाना शाहाबाद अन्तर्गत नगला लोथू से किसी ने पुलिस को सांड के कुएं में गिरने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि सांड गहरे कुएं में गिर गया था । पीआरवी ने स्थानीय लोगों की मदद से सांड को रस्सी से बांधकर सकुशल बाहर निकाला ।