road accident

कार व मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर, मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रुप से घायल

बिजनौर समाचार – प्राप्त ख़बरों के अनुसार, थाना नगीना अन्तर्गत अपने निर्धारित रुट पर गश्त कर रही थी कि तभी पीआरवी कर्मियों ने रास्ते में धर्मपुरा के पास देखा कि एक कार व मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया था । पीआरवी ने त्वरित कार्रवाई करते हुये घायल को ईलाज हेतु सीचसी नगीना में भर्ती कराया व घटना की सूचना स्थानीय थाने व परिजनों को दी ।

error: Content is protected !!