स्वयंसेवी संस्था के प्रशिक्षकों के साथ धोखाधडी का मामला

गुना समाचार।एसपी राजीव कुमार मिश्रा के अनुसार पूजा सेन (30) ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, उसके द्वारा वर्ष 2000 से संचालित जन शिक्षण संस्थान में प्रशिक्षक केरूप में कार्य कर ब्यूटी पार्लर, पढ़ाई, सिलाई आदि का प्रशिक्षण दिया गया है। इस केंद्र की असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर चंद्रलेखा ठाकुर द्वारा प्रशिक्षकों से प्रधानमंत्री कौशल विकास निगम से मिलने वाले मानदेय में से कमीशन की मांग जा रही है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तैयार रणनीति के तहत ट्रेनर पूजा को 33 हजार 500 रुपए लेकर एपीओ को देने के लिए उसके घर भेजा। जैसे ही ट्रेनर पूजा पैसे देकर बाहर आई तो पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर एपीओ से 33 हजार 500 रुपए बरामद कर एपीओ को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपिया चंद्रलेखा को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है। इस कार्यवाही के बाद संस्था के निर्देशक प्रशांत व्यास व अन्य स्टाफ गायब हो गया है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। जिससे पूछताछ कर पता किया जाएगा कि, संस्था द्वारा अभी तक कितने बैच चलाए गए हैं और कितने प्रशिक्षक रखे गए हैं। इस प्रकार शासन की योजनाओं में हेराफेरी कर हितग्राहियों से धोखाधडी करने वाली संस्थाओं के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार कार्यवाही की जाएगी। इस महत्‍वपूर्ण कार्यवाही में कैन्ट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, उप निरीक्षक संजय लोधी, शिखा दांतरे, सउनि राजेश भिलाला, आशा लता पवार, आरक्षक जितेन्‍द्र वर्मा एवं महिला आरक्षक रश्मि सेन की सराहनीय भूमिका रही है।

error: Content is protected !!