वन विभाग

मुख्य सचिव ने राज्यपाल से भेंट की

हिमाचल प्रदेश समाचार : मुख्य सचिव अनिल खाची ने आज राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्य सचिव ने राज्यपाल को प्रदेश में कार्यान्वित की जा रहीं केंद्रीय वित्त पोषित विकासात्मक परियोजनाओं की वस्तुस्थिति के बारे में अवगत करवाया।   राज्यपाल ने मुख्य सचिव को डिजिटल पर्यटन को प्रोत्साहित करने का परामर्श दिया ताकि दक्षिणी भारत से आने वाले पर्यटकों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि दक्षिणी भारत से आने वाले अधिकतर पर्यटक प्रदेश के धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के इच्छुक रहते हैं लेकिन डिजिटल प्लैटफाॅर्म की सुविधा नहीं होने के कारण प्रदेश के पर्यटन को काफी हद तक नुकसान पहुंच रहा है इसलिए इसमें सुधार की आवश्यकता है। इस प्रक्रिया के लिए उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सरकारों के साथ समन्वय स्थापित करने की पहल की है और यदि आवश्यक हुआ तो इन राज्यों के उच्च अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक भी आयोजित की जाएगी।   उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी चर्चा की।   राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

error: Content is protected !!