पुलिस की सराहनीय पहल, परिजनों को समझा कर प्रसूता को अस्पताल भिजवाया

बैतूल समाचार। रात्रि 11:30 बजे जिला बैतूल के चिचोली थानाक्षेत्र के भांडरी गाँव से आशा कार्यकर्ता श्रीमति बबीता द्वारा राज्य सतरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को कॉल करके सूचना दी गई, कि गाँव में एक 23 वर्षीय महिला पीरमा का घर में प्रसव हो गया है, तथा प्रसूता और नवजात की तबीयत खराब होने से उसे अस्पताल ले जाना बहुत जरूरी है, लेकिन महिला के परिजन अस्पताल भेजने हेतु तैयार नहीं है। सूचना प्राप्ति पर कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा बैतूल जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्रमांक 04 को घटना का विवरण देकर मौके पर रवाना किया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ सैनिक राजकुमार यादव एवं पायलेट राहुल राठौर द्वारा मौके पर पहुँचकर महिला के परिजनों को समझाया तथा महिला को अस्पताल ले जाने हेतु प्रेरित किया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा जननी एक्स्प्रेस को बुलाकर प्रसूता एवं नवजात को अस्पताल भेजा जहाँ दोनों को उपचार उपलब्ध हो सका। मध्यप्रदेश पुलिस के पुलिसकर्मी एवं डायल-100 के कर्मचारियों द्वारा स्वप्रेरणा से मानवीय कार्य कर करने से पुलिस आपातकालीन डायल-100 सेवा ने जनता के मध्य लोकप्रिय बनाने में सफलता अर्जित की है।

error: Content is protected !!