अस्पतालों में बेड्स की संख्या सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर कमेटियों का गठन

जयपुर, समाचार । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना मरीजों को निश्चित रुप से बेड दिलाने के लिए जिला स्तरीय कमेटियों का गठन किया गया है। ये कमेटियां मुख्य रुप से 60 व उससे अधिक बेड वाले निजी चिकित्सालयों में कोरोना मरीजों के लिए बेड्स सुनिश्चित हो इसके लिए कार्य करेंगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि इन कमेटियों में अधिकारियों की नियुक्ति जिला कलक्टर की ओर से की गई है। जिसमें प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटियां कोरोना महामारी से सबंधित अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखेंगी। साथ ही निजी अस्पताल कोरोना महामारी से सबंधित इलाज तय गाइइलाइन के अनुसार करें इसकी देखरेख भी गठित कमेटियों द्वारा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण प्रयास किए जा रहे है। जिसमें बैड्स की उपलब्धता, ऑक्सीजन एवं दवाईयों की उपलब्धता भी सम्मलित है।

error: Content is protected !!