क्राईम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ एक तस्कथर को किया गिरफ्तार

ग्‍वालियर समाचार।  पुलिस अधीक्षक ग्‍वालियर श्री अमित सांघी ने जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर तस्‍करों पर प्रभावी कार्यवाही कर उन्‍हें गिरफ्तार करने के लिए अति0 पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री सतेन्‍द्र सिंह तोमर, डीएसपी क्राईम श्री रत्‍नेश तोमर, श्री विजय भदौरिया और क्राईम ब्रांच निर्देशित किया। इसी निर्देशों के परिपालन में क्राइम ब्रांच की टीम ने 960 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ एक तस्‍कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक को 25 अप्रैल को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि कुछ तस्‍कर प्‍याज के ट्रक में अवैध रूप से गांजा छिपाकर डबरा से ग्‍वालियर आ रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच उप निरीक्षक श्री पप्‍पू यादव के नेतृत्‍व में टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्‍थान पर घेराबंदी कर टीम ने प्‍याज से भरे एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक की तलाशी लेने पर प्‍याज के बीच गांजे से भरे 32 बोरों में कुल 960 किलो ग्राम गांजा कीमत  लगभग डेढ़ करोड़ रूपये का प्राप्‍त हुआ। जिसे विधिवत जब्‍त किया गया। आरोपी ट्रक ड्रायवर के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच में प्रकरण पंजीबद्ध कर उससे गांजे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!