क्राईम ब्रांच ने पूर्व से पंजीबद्ध एमडी ड्रग के मामले में एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

इंदौर समाचार । पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर द्वारा समस्त जिलों में अवैध मादक पदार्थों के विरुध्द सख्ती से कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिसमें अन्य राज्यों के तस्करों तथा ड्रग्स सप्लायरों के विरुध्द आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने के लिये समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) जिला इन्दौर श्री गुरु प्रसाद पाराशर के निर्देशन में विगत माह क्राईम ब्रांच इन्दौर ने 150 ग्राम एमडी ड्रग्स कीमत करीब 15 लाख रुपये के साथ दो आरोपियों को पकड़ा था। इस प्रकरण में शामिल अन्‍य लोगों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो ने योजनाबध्द तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया।

पकड़े गए आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की गई थी जिसमें यह मादक पदार्थ (एम.डी. ड्रग) समीर नशीला निवासी ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर इन्दौर से खरीद कर बेचने का खुलासा हुआ था। इसी तारतम्य में प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण में फरार आरोपी समीर खांन उर्फ नशीला इन्दौर से भोपाल भागने की फिराक में है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने शास्त्री ब्रीज के नीचे अंडर पास से आरोपी समीर खांन उर्फ नशीला को धरदबोचा। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्‍जे से 20 ग्राम एम.डी. ड्रग प्राप्‍त हुआ। जिसे विधिवत जप्त किया गया।

      आरोपी पूछताछ में बताया कि अरबाज व इरफान के पकड़े जाने के बाद वह भोपाल भाग गया था। फिर कुछ समय के बाद वापस इन्दौर आ गया था। आरोपी समीर खांन उर्फ नशीला आदतन अपराधी है। आरोपी के विरूद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानों में वसूली,मारपीट,अवैध शराब,चोरी आदि के करीब आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध है ।

error: Content is protected !!