क्राइम ब्रांच भोपाल ने तीन गांजा तस्कर पकड़े व एक कार जब्ता

भोपाल समाचार। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन गांजा तस्करों से 51 किलो 450 ग्राम गांजा व एक कार बरामद करने में सफलता हासिल की है।

 10 फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्‍यक्ति कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर मंडीदीप तरफ से बायपास होते हुए दौराहे तरफ आने वाले है। सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर के बताये स्‍थान पर घेराबंदी कर कार सहित तीन व्‍यक्तियों को पकड़ा। पकड़े गए व्‍यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्‍होंने अपने नाम दीपक पिता सुरेन्‍द्र पाल उम्र 43 साल निवासी गिरराज हाइट लालघाटी भोपाल, वाजिद उर्फ मोटा पिता इशाक अली उम्र 25 साल निवासी 64 सिकंदरगंज थाना दौराहा जिला सीहोर तथा मोहम्‍मद आसिफ पिता लतीफ खां उम्र 38 साल निवासी 40  रूस्‍तम खां का अहाता थाना श्‍यामला हिल्‍स भोपाल बताए। वाहन की तलाशी लेने पर पीछे वाली डिग्‍गी में लगी गेस किट के अंदर से, गाडी में लगे साउंड स्‍पीकर बॉक्‍स मे से एवं गाडी में लगे साइड के पर्दो के अंदर से 50 पैकेट में 51 किलो 450 ग्राम मादक पदार्थ गांजा प्राप्‍त हुआ। जिसे विधिवत जब्‍त किया गया। इस प्रकार पुलिस टीम ने लगभग कार सहित कुल आठ लाख का मश्रुका जब्‍त किया है।

पूछताछ में आरोपियों ने गांजा उडीसा के मलकानपुरी के जंगली एरिया में जाकर वहां से सस्‍ते दामों पर गांजा लाना एवं भोपाल और आसपास के क्षेत्रो में फुटकर में बेचना कबूल किया। इससे पूर्व भी दो तीन बार गांजा लेकर आ चुके है। । आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

error: Content is protected !!