क्राईम ब्रांच इंदौर ने 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी पकड़ा

इंदौर समाचार। उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थ संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच तथा थानों की टीमों को गठित किया गया है।

     इसी तारतम्य में क्राईम ब्राँच को 22 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति राजकुमार सब्जी मण्डी के पास अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिये खडा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच एवं थाना परदेशीपुरा की टीम ने मुखबिर के बताये स्‍थान पर पहुँचकर एक व्‍यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए व्‍यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रवीण पिताप्रताप महोनिया उम्र 23 साल निवासी 247 भील कॉलोनी मूसाखेडी इंदौर का होना बताया। पकड़े गए व्‍यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध मदाक पदार्थ ब्राउन शुगर 20 ग्राम कीमत लगभग एक लाख रुपये जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना परदेशीपुरा में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अन्य सौदागरो के संबध में पूछताछ की जार रही है।

error: Content is protected !!