क्राईम ब्रांच इंदौर ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ा

मध्य प्रदेश समाचार (MPIB) : इंदौर। पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को वाहन चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं पूर्व में हुई घटनाओं के आरोपियों की पतारसी के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समुचित दिश-निर्देश क्राइम ब्रांच टीम को प्रभारियों को दिये गये। क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार वाहन चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्‍य में क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि पंचशील नगर एरोड्रम में रहने वाले विष्णु उर्फ विक्रम पिता रामा पुरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम अरवलिया सोलंकी तहसील आलोट जिला रतलाम चोरी की मोटर सायकल इंदौर में अपने ग्राहकों को सप्लाई कर रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताये स्‍थान पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा।

      आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की गई मोटरसायकल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बेचते है। क्राईम ब्रांच की टीम तथा थाना मल्हारगंज टीम ने आरोपी की निशानदेही पर अजय उर्फ शेरू पिता कालू पुरी गोस्वामी उम्र 28 साल निवासी छोटा बांगड़दा रोड़ मारवाड़ी तथा संजु उर्फ काला पिता कालूराम पिपले उम्र 32 साल निवासी 62 मारूती पेलेस को पकड़ा। आरोपियों से चोरी की कुल पाँच मोटरसायकल बरामद की गई जो उन्‍होनें थाना हीरानगर, थाना एरोड्रम, थाना मल्हारगंज आदि क्षेत्रों से चुराई थी। आरोपी रात को सुनसान गलियों में घूमकर मोटर सायकिल चुराकर अधिक मुनाफा कमाने एवं अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना मल्हारगंज के द्वारा की जा रही है। आरोपियों से अन्य मोटर सायकल चोरी के अपराधों एवं अन्य साथियों के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!