mp police

कुएँ में गिरा हिरण,पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकालकर वन्यप्राणी संरक्षण में अमूल्य योगदान दिया

छिंदवाड़ा समाचार । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि, जिला छिंदवाड़ा के थाना मोहखेड़ा के अंतर्गत ग्राम सरोरा में एक हिरण कुएँ में गिर गया है। डायल-100 एफ़आरव्ही स्टाफ आरक्षक ब्रजेश पाल व पायलेट जितेंद्र पवार ने घटनास्थल पर पहुँच कर कुएँ में गिरे हुयेहिरण को ग्रामीणों की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाल कर वन विभाग के सुपुर्द कर वन्यप्राणी संरक्षण में महती भूमिका का निर्वहन किया किया गया। पारिस्थितिक सुरक्षा और पारिस्थिति की तंत्र, वन्यजीवों का संरक्षण, जैव विविधता, पर्यावरण के प्रति सतर्क तथा आपातकाल में वन्यजीवों की सुरक्षा में सहयोग कर डायल-100 स्टाफ ने वन्य प्राणी संरक्षण में अमूल्य योगदान दिया है।

error: Content is protected !!