मध्यरात्रि में प्रसव पीड़ा होने पर प्रसूता को डायल-100 ने पहुँचाया प्रसूति-गृह

March 28, 2021

श्योपुर।दिनाँक 26-03-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि,  जिला श्योपुर थाना विजयपुर के अंतर्गत काथोन ग्राम में एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। मध्य रात्रि में अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं है। प्राप्त सूचना पर तत्काल श्योपुर जिला कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.03 को पीड़िता को अस्पताल पहुँचाने के लिए निर्देशित कर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक भारत सिंह, सैनिक सुरेश लाल और पायलेट प्रवीण कुमार ने काथोन ग्राम पहुँचकर प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को परिजनों के साथ चिकित्सा वाहन की मदद से उपचार हेतु शासकीय चिकित्सालय, विजयपुर के प्रसूता वार्ड में भर्ती कराया गया।जहाँ पर्याप्त चिकित्सा सुविधा मिलने पर महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया और प्रसूता वार्ड में बच्चे की किलकारी गूंजते ही डायल-100 के स्टाफ और बदहवास परिजनों और के चेहरे पर संतोष और उल्लास की रेखायें उभर आई

error: Content is protected !!