ट्रक दुर्घटना में घायल हुए लोगों को डायल-100 पहुँचाया अस्पताल

भोपाल समाचार (MPIB) : राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 30 मार्च को सूचना प्राप्त हुई जिला नीमच थाना कुकरेश्‍वर के अंतर्गत मनासा रोड पर एक ट्रक और टवेरा दुर्घटनाग्रस्‍त हो गए हैं, जिसमें कुछ व्यक्ति घायल हो गए हैं। डायल-100 एफ.आर.व्ही. को रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. आरक्षक अनिल पाटीदार और पायलेट सुनील शर्मा ने घटनास्थल पर पहुँचकर पाया कि टवेरा कार मनासा से कुक्रेश्वर की तरफ जा रही थी तभी मनासा रोड पर 407 ट्रक और टवेरा की आमने-सामने से टक्कर हो गयी। घटना में 6 महिलाएँ और दो पुरुष घायल हो गए हैं। डायल-100 स्टाफ ने सभी घायलों को एफ.आर.व्ही. वाहन से शासकीय अस्पताल मनासा में भर्ती कराया।

error: Content is protected !!