मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में

इंदौर समाचार। पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने नशे का कारोबार करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया हैं। इन निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त क्राईम ब्राँच इंदौर श्री गुरू प्रसाद पाराशर के नेतृत्‍व में क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्‍करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

क्राईम ब्राँच को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति थाना पंढरीनाथ क्षेत्रान्‍तर्गत मच्छी बाजार शौचालय के पास अवैध मादक पदार्थ (चरस) बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर क्राईम ब्राँच व थाना पंढरीनाथ की संयुक्‍त टीम ने संदिग्‍ध व्‍यक्ति जुनेद उर्फ जुबेर नालिया पिता शब्बीर निवासी कडावघाट, इंदौर को घेराबंदी कर पकडा। व्‍यक्ति की विधिवत तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (चरस) प्राप्‍त हुआ। जिसे विधिवत जब्‍त कर आरोपी के विरुद्ध थाना पंड्रीनाथ में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

error: Content is protected !!