पृथ्वी दिवस- पर्यावरण मंत्री श्री डंग की अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील

भोपाल समाचार (MPIB) : विश्व पृथ्वी दिवस पर  पर्यावरण मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने  आमजन से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा वृक्ष हमें भरपूर ऑक्सीजन देते हैं। कोरोना के इस संकट काल में हम ऑक्सीजन का महत्व समझ रहे हैं। ऑक्सीजन को लेकर सरकारों एवं मरीजों का संघर्ष सभी के सामने है। सरकारें व्यवस्था में जुटी है और निश्चित रूप से इस संकट से हम उबरेंगे। भविष्य में हम पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर आने वाली पीढ़ियों को प्रदूषण से बचाने की दिशा में भी अहम भूमिका निभा सकते है। मंत्री श्री डंग ने रतलाम में हुई एक पहल की भी सराहना की है, जहाँ मेडिकल कॉलेज से कोरोना से जंग जीतकर सकुशल घर जा रहे नागरिकों से पेड़ लगाने की अपील की गई।

मंत्री श्री डंग ने खरगोन में की कोरोना व्यवस्थाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा

 मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने खरगोन में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर उपचार व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपलब्ध संसाधनों के साथ मरीजों के उपचार की सुदृढ़ व्यवस्था हो। सरकार लगातार व्यवस्थाओं में जुटी है। श्री डंग ने वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता बढ़ाने एवं 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण हेतु अपील भी की।

सुनीता दुबे
error: Content is protected !!