वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचे हर पात्र व्यक्ति का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराएं वैक्सीनेशन सेंटर्स के प्रभारी -जिला कलक्टर -वार्ड पार्षदों से वैक्सीनेशन में सहयोग के आग्रह का असर, पहले विशेष शिविर में पहुंचे चार सौ से अधिक लोग

राजस्थान समाचार: जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन सेंटर्स पर आए किसी भी पात्र व्यक्ति को प्रक्रियागत कमी के कारण बिना वैक्सीनेट किए लौटाया नहीं जाए। उन्हाेंने कहा कि वैक्सीन की जिले में कोई कमी नहीं है,  अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था और अतिरिक्त समय देकर भी पात्र व्यक्ति का वैक्सीनेशन किया जाए। एक अप्रेल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति यह वैक्सीन लगवाने के लिए पात्र हैं और राजकीय संस्थानों में पूरे माह बिना एक भी दिन किसी अवकाश के यह वैक्सीन लगाई जाएगी। 

जिला कलक्टर श्री नेहरा गुरूवार को दुर्गापुरा के वार्ड संख्या 81 में स्थित रघु विहार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वार्ड पार्षद श्री जय वशिष्ठ द्वारा जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के सहयोग से लगाए गए कोविड वैक्सीनेशन शिविर का अवलोकन करने पहुंचे थे। उन्होंने यहां मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। राजस्थान में भी कोरोना मरीजों की सख्ंया बढी है। इसलिए अब सभी को कोविड का वैक्सीन लगवाना जरूरी है। पिछले साल भर से इस वैक्सीन का इंतजार था और अब जब यह हमें उपलब्ध है और राजकीय संस्थानों में निःशुल्क लगवाई जा रही है तो अधिक से अधिक पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि महाराष्ट्र में 32 हजार से ज्यादा कोविड मरीज आने के बाद जागरूकता बढी और आज महाराष्ट्र कोविड वैक्सीनेशन मेें पहले स्थान पर है। हमारे यहां यह स्थिति नहीं आनी चहिए इसलिए पहले ही जागरूक रहते हुए सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्हाेंने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, इसके लगने के बाद कोरोना उस व्यक्ति के लिए कोई घातक असरकारक नहीं रह जाता। मुख्यमंत्री, राज्यपाल महोदय, विधानसभा स्पीकर सभी गणमान्य व्यक्ति भी कोविड वैक्सीन लगवा चुके हैं। उन्होंने स्वयं भी करीब एक माह पहले कोविड की दूसरी डोज ली थी और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। 
श्री नेहरा ने बताया कि इस समय जयपुर जिले में करीब 300 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कोविड का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अप्रेल माह में हर दिन, यहां तक कि गजेटेड हॉलिडे पर भी वैक्सीनेशन जारी रहेगा। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक कुमार ने भी कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य हर पात्र व्यक्ति को कोविड की वैक्सीन लगवाना है। प्रक्रियागत कारणों से वैक्सीनेशन की गति कम नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने भी गुरूवार को वार्ड 81 में लगाए गए कोविड वैक्सीनेशन शिविर को अच्छी शुरूआत बताते हुए अन्य वार्डाें में भी ऎसे शिविर लगाए जाने की आवश्यकता बताई। 

पार्षद को धन्यवाद एवं शुभकामना
जिला कलक्टर श्री नेहरा ने कहा कि पिछले दिनों 50-50 के समूह में नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज के पार्षदों के साथ बैठक कर उनसे इस कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान में सहयोगी बनने का आग्रह किया गया था। वार्ड संख्या 81 के पार्षद श्री जय वशिष्ठ ने पहल करते हुए सबसे पहले अपने वार्ड में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया एवं करीब 200 लोगाें का वैक्सीनेशन करवाया। उन्होंने इसके लिए श्री वशिष्ठ का धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें क्षेत्र के सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन करवाने के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस शिविर को एक अच्छी शुरूआत बताते हुए कहा कि और वार्डों से भी पार्षद इस कार्य के लिए आगे आ रहे हैं और उनके वार्डों में भी आने वाले दिनों में विशेष शिविर लगाए जा सकते हैं।
सुबह से ही लोगों में उत्साह 
स्थानीय पार्षद श्री जय वशिष्ठ ने बताया कि जैसे ही क्षेत्र की 14 कॉलोनियों के लोगों को दो दिन पहले यह सूचना मिली कि गुरूवार 1 अपे्रल को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में कोराना वैक्सीनेशन होगा,  लोग आगे बढकर अपने आधार कार्ड जमा कराने पहुंचने लगे। 1 अप्रेल को सुबह 9 बजे से ही वैक्सीनेशन के लिए लोगों का आना शुरू हो गया। एक ही दिन में चार सौ से अधिक लोग वैक्सीनेशन के लिए सहमति दे चुके थे। अब जिला कलक्टर श्री नेहरा द्वारा शिविर जारी रखने की घोषणा से सभी का वैक्सीनेशन यहां संभव हो सकेगा। 
वैक्सीनेशन की धीमी गति पर जताई नाराजगी
जिला कलक्टर श्री नेहरा ने अस्पताल प्रबन्धन से इस बात पर नाराजगी जताई कि बड़ी संख्या में आधार कार्ड लेकर रजिस्टे्रशन के लिए पहुंचे लोगों में से कई को वैक्सीनेशन की धीमी गति के कारण निराश होना पड़ा। श्री नेहरा ने कहा कि प्रक्रिया को सरल बनाएं और अतिरिक्त स्टाफ लेकर वैक्सीनेशन की गति बढाएं तभी जिले और प्रदेश में वैक्सीनेशन के लक्ष्य हासिल किए जा सकेंगे। प्रक्रियात्मक कारणों से वैक्सीनेशन में कमी ठीक नहीं है। उन्होने रघुविहार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर को आवश्यकतानुसार अगले दो-तीन दिन बढाने की स्थानीय निवासियों की मांग को मौके पर ही मंजूर कर क्षेत्र के सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन करवाने को कहा। 

error: Content is protected !!