वन विभाग

विनिमय दर अधिसूचना संख्या 40/2021-सीमा शुल्क (एन.टी.)

PIB Delhi :सीमा शुल्‍क अधिनियम, 1962 (1962 का 52) की धारा 14 द्वारा प्रदत्‍त अधिकारों का उपयोग करते हुए,केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड की अधिसूचना संख्‍या 31/2021– सीमा शुल्‍क (एन.टी.) दिनांक 18मार्च, 2021 का अधिक्रमण करते हुए, ऐसे अधिक्रमण से पूर्व की गई अथवा किए जाने से हटाई गई बातों को छोड़कर, केन्‍द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड एतद् द्वारा यह निर्धारित करता है कि संलग्‍न प्रत्‍येक अनुसूची-I और अनुसूची-II के कॉलम (2) में विनिर्दिष्‍ट प्रत्‍येक विदेशी मुद्रा के भारतीय मुद्रा में और भारतीय मुद्रा के विदेशी मुद्रा की विनिमय दर 2 अप्रैल, 2021 से वह दर होगी, जिसका उल्‍लेख आयातित और निर्यातित माल के संबंध में उक्‍त धारा के उद्देश्‍य के लिए कॉलम (3) में दी गई तत्‍संबंधी प्रविष्‍टि में किया गया है:-

अनुसूची-I

क्रमसंख्याविदेशीमुद्राभारतीयरुपयेकेसमतुल्यविदेशीमुद्राकीप्रत्येकइकाईकीविनिमयदर
 (2)(3)
()(बी)
(आयातितवस्तुओंकेलिए)(निर्यातवस्तुओंकेलिए)
1.ऑस्ट्रेलियाई डॉलर57.1054.70
2.बहरीन दीनार200.70188.35
3.कैनेडियन डॉलर59.2557.15
4.चाइनीज युआन11.3511.00
5.डेनिश क्रोनर11.8011.35
6.यूरो87.6584.55
7.हांगकांग डॉलर9.609.25
8.कुवैती दीनार250.45234.75
9.न्यूज़ीलैंड डॉलर52.6050.25
10.नार्वेजियन क्रोनर8.758.45
11.पौंड स्टर्लिंग102.7099.25
12.कतरी रियाल20.8019.50
13.सउदी अरब रियाल20.2018.95
14.सिंगापुर डॉलर55.5053.60
15.दक्षिण अफ्रीकी रैंड5.104.80
16.स्वीडिश क्रोनर8.558.25
17.स्विस फ्रैंक79.3576.25
18.तुर्की लीरा9.058.55
19.यूएई दिरहम20.6019.35
20.अमेरिकी डॉलर74.1572.45

अनुसूची-II

क्रमसंख्याविदेशीमुद्राभारतीयरुपयेकेसमतुल्यविदेशीमुद्राकीप्रति 100 इकाइयोंकीविनिमयदर
 (2)(3)
(ए)(बी)
(आयातितवस्तुओंकेलिए)(निर्यातवस्तुओंकेलिए)
1.जापानी येन67.5565.05
2.कोरियाई वॉन6.706.30

****

एमजी/ एएम/ केजे

error: Content is protected !!