परिवार की कार हुई खराब,डायल-100 ने गंतव्य हेतु सुरक्षित रवाना कराया

भोपाल समाचार (MPIB) :रात्रि 00:46 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला विदिशा के थाना ग्यारसपुर के अंतर्गत मेन रोड पर कॉलर की कार हो गई है उनके साथ में महिला एवं बच्चे भी है। सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 08 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. में तैनात प्रधान आरक्षक योगेंद्रभदौरिया,आरक्षक बाबू लाल और पायलेटधर्मेन्द्रलोधी ने घटनास्थल पर पहुँचकर बताया कि, कॉलर शैलेश सिंह जी परिवार के सदस्यों के साथ सागर से भोपाल जा और रात्रि में कार का टायरपंचर हो जाने एवं पंचर की दुकान खुली ना होने से परेशान थे। एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुये गाड़ी का पंचर बनवाने की व्यवस्था की गई एवं गंतव्य हेतु सुरक्षित रवाना कराया गया। डायल-100 स्टाफ द्वारा रात्रि में मुसीबत में फँसे यात्रियों की गई त्वरित मदद और सुखद कार्यवाही से डरे-सहमे बच्चों एवं महिला के चेहरों पर मुस्कुराहट लौट आई। कॉलर शैलेश सिंह जी और उनके परिवार द्वारा डायल-100 स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया। Police News

error: Content is protected !!