परिवार की कार अर्ध रात्रि में हुई खराब, डायल-100 ने सांत्वना दिलाते हुये उन्हें सुरक्षित ठहरवाया

Madhya Pradesh News (MPIB) : रात्रि 00:46 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि, जिला ग्वालियर के थाना मुरार के अंतर्गत मोहन पुर पुल के पास कॉलर की कार खराब हो गई है उनके साथ में महिला एवं बच्चे भी है। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 21 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. में तैनात प्रधान आरक्षक सुरेश सिंह, आरक्षक राम प्रीत सिंह और पायलेट उमेश भार्गव ने घटनास्थल पर पहुँचकर बताया कि,कॉलररवीद्र कुमार जी परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली से झाँसी की ओर जा रहे थे। रात्रि में कार के दो टायरपंचर हो जाने एवं पंचरबनवाने की व्यवस्था ना होने से परेशान थे।डायल-100 सेवा के स्टाफ के पहुचने पर डरेऔर सहमे हुए परिवार की जान में जान आई, डायल-100 सेवा का साथ पाकर उन्होंने अपने आप को सुरक्षित महसूस किया।डायल-100 सेवा के स्टाफ ने  दुःखी परिवार को सांत्वनादिलाई और कॉलर की सहमति पर,गाड़ी का पंचर बनवाने की व्यवस्था न होने पर रात्रि में ही पास की होटल में सुरक्षित रुकने की व्यवस्था कराई गई। डायल -100 की सहायता के लिए कॉलर रवीद्र कुमार जी और उनके परिवार द्वारा डायल-100 स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!