crime news

प्रशिक्षण प्राप्त कर किसानों को करें लाभान्वित

भोपाल : शनिवार, मार्च 27, 2021, 21:02 IST

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा जिले के हण्डिया की कृषक उपज मण्डी में आयोजित एक दिवसीय कृषक मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेस फॉर इनपुट डील्स (देसी) कोर्स की दो बैच का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने की।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर किसानों को लाभान्वित करें। एक दिवसीय कृषक मेले में प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के प्रति किसानों को जागरूक कर लाभान्वित करने के निर्देश कृषि मंत्री श्री पटेल ने दिये। संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के ऊर्जावान कृषि मंत्री कृषकों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हैं। श्री पटेल की हर पहल किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने की होती है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में पहली बार चना, मसूर और सरसों का उपार्जन गेहूँ के साथ किया जा रहा है। इससे किसानों को निश्चित ही लाभ मिलेगा और उनकी उपज का ज्यादा से ज्यादा दाम प्राप्त हो सकेगा।

कृषक मेले में मंत्रीद्वय द्वारा कृषि विपणन पुरस्कार योजनांतर्गत ग्राम मझली के कृषक श्री विनोद रामचन्द्र को ट्रेक्टर की चाबी सौंपी गई। अन्य विजेताओं को चेक वितरित किये गये।

अलूने
error: Content is protected !!