महिला पुलिसकर्मी ने मानवता की मिसाल पेश की, सड़क पर मिले नोटों को थाने में जमा करवाया

भोपाल समाचार । पुलिस कंट्रोल रूम जहांगीराबाद में पदस्थ महिला हेड कांस्टेबल इशरत परवीन खान आज प्रातः करीब 9 बजे आजाद मार्केट की तरफ जा रही थी, तभी उनकी नजर शंकर ऑइल के सामने सड़क के किनारे नोटों की गड्डी पर पड़ी। परवीन ने नोटों की गड्डी उठा कर आसपास देखा, तो कोई व्यक्ति नजर नहीं आया। गड्‌डी उठाने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि, जिसके रुपये गिरे होंगे, वह खोजते हुए यहां जरूर आएगा। काफी देर तक रुकने के बाद भी वहां नहीं आया, तो उन्होंने मानवता की मिसाल पेश करते हुये थाना मंगलवारा में रूपये जमा करा कर जिम्मेदार नागरिक होने का भी परिचय दिया। उन्होंने प्राप्त रुपये 7000/- हेड मोहर्रर के सुपुर्द किये। थाने द्वारा कर रोजनामचे में रिपोर्ट दर्ज कर वायरलेस पर सूचना प्रसारित कराई गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महिला पुलिसकर्मी द्वारा किये गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गईं। अगर उक्त राशि किसी व्यक्ति की गुमी हो तो कृपया थाना मंगलवारा 0755-26773897049104116 पर सम्पर्क करें।

error: Content is protected !!