वित्तमंत्री श्री देवड़ा ने मंदसौर में ली जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक

भोपाल समाचार (MPIB) :वित्त, वाणिज्यकर, योजना,आर्थिक एवं साख्यिकी मंत्री एवं मंदसौर जिले के कोविड-19 प्रभारी श्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार को मंदसौर जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक ली। कोरोना की परिस्थितियों की समीक्षा करते हुए जनता कर्फ्यू एवं आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की गई।

मंत्री श्री देवड़ा ने घटती पॉजिटिविटी दर एवं जिले में कोरोना के उपचार को लेकर किए गए विभिन्न नवाचारों को लेकर स्थानीय प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। अत: सतर्कता बरतते हुए मरीजों का प्रभावी उपचार किया जाये। श्री देवड़ा ने मंदसौर जिले में खोले गए कोविड केयर सेंटर पर सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में चल रहे ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा किए जाये। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह कोरोना के खिलाफ सभी को एकजुट कर अनिवार्य सेवाओं को प्राथमिकता दी है, उसी तर्ज पर पॉजिटिविटी रेट शून्य पर ले जाने तक हमें सतर्कता बनाए रखना होगा। इसके बाद भी सभी नागरिक मास्क का प्रयोग एवं अन्य सावधानियाँ बनाये रखे।

बैठक में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

संतोष मिश्रा
error: Content is protected !!