गुना पुलिस ने अंतर्राज्यीय अफीम तस्कर को वाहन सहित पकड़ा

भोपाल समाचार (MPIB) :पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस.बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में धरनावदा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने वाले तस्कर को स्कॉर्पियो वाहन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

धरनावदा थाना प्रभारी उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह बुन्देला को तीन अप्रैल को मुखबिर से  सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अफीम लेकर राजस्थान से धरनावदा की ओर स्कॉर्पियो वाहन से निकला है। सूचना पर थाना प्रभारी और टीम ने मुखबिर के बताए स्‍थान धरनावदा-रूठियाई रोड़ पर ग्राम भदौड़ी, रंजनाखेड़ी चौराहे पर घेराबंदी कर वाहन चालक को पकड़ा। पूछताछ में पकड़े गए व्‍यक्ति ने अपना नाम अमनदीप सिंह सिख पुत्र ज्ञान सिंह सिख उम्र 37 साल निवासी ग्राम निसिंग, थाना निसिंग, जिला करणाल, हरियाणा बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक के तीन डिब्बों में कुल 580 ग्राम अफीम रखी मिली। आरोपी से अफीम के संबंध में पूछताछ करने पर उसने यह अफीम राजस्थान से कम दामों में खरीदकर हरियाणा में दोगुनी कीमत पर बेचने के लिये लेकर जाना बताया। पुलिस ने अफीम और स्कॉर्पियो वाहन को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध थाना धरनावदा में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

error: Content is protected !!