चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गुना पुलिस की गिरफ्त में

गुना समाचार। लूट, डकैती, नकबजनी व चोरी इत्‍यादि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा ने वरिष्‍ठ अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए। इसी निर्देश के तारतम्‍य में कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को चोरी की रकम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

      दो फरवरी को फरियादी एजाज खान पुत्र रसीद खान निवासी कर्नेलगंज गुना ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की थी कि उसके घर से सोने व चांदी के जेवरात, एक हजार रूपए नगद, आधारकार्ड आदि सामान लगभग 54 हजार पांच सौ रूपये का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुये चोरी गये सोने के आभूषणों की बरामदगी और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री मदन मोहन मालवीय के नेतृत्‍व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। विवेचना के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज एवं आसूचना संकलन और मुखबिर की सूचना के आधार पर सोहेल पुत्र कय्यूम खान उम्र 22 साल निवासी कर्नेलगंज को पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सोने की 03 अंगूठी, चांदी की पायल, एक प्लास्टिक का बाक्स, 1000 रुपये नगद व आधारकार्ड आदि कुल कीमत लगभग 54 हजार पांच सौ रूपये के पुलिस ने जप्त कर लिए हैं। आरोपी से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!