गुना पुलिस ने अपनी ही मां के हत्यारे को फरार होने से पहले किया गिरफ्तार

गुना समाचार। मृतिका गौराबाई उम्र 50 साल अपने लड़के परसराम की बीमारी की झाड़ा-फूंकी कराने के लिये जिंदूबारेला (बाबा) के पास ग्राम कैंकडी गई थी। वहाँ तीन दिन तक रुकने के बाद कोई फायदा नहीं होने पर दिनांक 14 फरवरी को परसराम ने झाडाफूंकी कराने से मना कर अपने घर जाने लगा। इस पर मां मृतिका गौराबाई उसे रोकने के लिये दौड़ी, तो लडके परसराम ने एक पत्थर उठाकर गौराबाई के सिर पर मार दिया, जिससे गौराबाई की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पुलिस को मिलते ही फतेहगढ थाना प्रभारी उनि गौपाल चौबे तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और घटना से पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा द्वारा हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में फतेहगढ थाना टीम ने मौके पर हत्या की बारदात को अंजाम देने वाले मृतिका के पुत्र परसराम को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया एवं घटना स्थल से मौका मुआयना कर आवश्यक साक्ष्य जुटाये गये। हत्यारोपी परसराम बंजारा के विरुद्ध थाना फतेहगढ में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि गोपाल चौवे, सउनि कमल सिंह मीना, शिवनंदन रघुवंशी, विजय सिंह परिहार, आरक्षक योगेश जाट, पवन शर्मा, दिव्‍यांश भार्गव, आरक्षक हरिओम परिहार एवं कुलदीप धाकड की विशेष भूमिका रही है ।

error: Content is protected !!