शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गुना पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुना समाचार। पुलिस अधीक्षक गुना श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा नाबालिग बालक/ बालिकाओं एवं महिलाओं पर घटित मामलों में तत्‍काल कार्यवाही करने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गए है। निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस. बघेल तथा एसडीओपी राघौगढ़ श्री बी.पी. तिवारी के मागदर्शन में राघौगढ़ थाना पुलिस टीम ने दुष्‍कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्‍त की है।

      थाना राघौगढ़ में 15 अप्रैल को 20 वर्षीय पीड़ित युवति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मनीष पवार पुत्र रामनारायण पवार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम जावड़िया भील थाना कालापीपल, जिला शाजापुर द्वारा मुझसे शादी करने का झांसा देकर पिछले एक साल से मेरे साथ मेरी मर्जी के बिना जबरदस्ती गलत काम किया गया है। रिपोर्ट पर थाना राघौगढ़ में आरोपी मनीष पवार के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार छावई द्वारा प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की लगातार सक्रियता से तलाश की गई जिसके परिणामस्वरूप दुष्‍कर्म के आरोपी मनीष पवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी राघौगढ़ श्री बी.पी. तिवारी, थाना प्रभारी राघौगढ़ निरीक्षक श्री विनोद कुमार छावई, उपनिरीक्षक सुश्री रूबी भार्गव, उपनिरीक्षक श्री अरविन्द सिंह गौर, आरक्षक श्री मनोज सिकरवार तथा आरक्षक श्री लोकेन्द्र सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही है।

error: Content is protected !!