kidnap

गुना पुलिस ने ज्यादती करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश समाचार (MPIB) : शहर की 31 वर्षीय एक युवती द्वारा कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत करते हुये बताया कि जामनेर निवासी संजय पुत्र मांगीलालमेर ने शादी का झांसा देकर पिछले एक साल से शारीरिक संबंध बनाये, जिससे उसने एक बच्चे को जन्म दिया, हालांकि जन्म के 10-12 दिन बाद बच्चे की मृत्यु हो गई। जब मेरे द्वारा शादी के लिये बोला गया तो संजय मेर ने मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। मध्यप्रदेशपुलिससदैव महिलाओंऔरबालिकाओंपरहोनेवालेअत्याचारोंकीरोकथामएवं निवारण के लिये दृढ़संकल्पितरहीहैऔरपीड़िताकोन्यायदिलानेकेलिएकटिबद्धहै। प्रकरण अत्यंत संवेदनशील होने के कारण कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश मिश्रा द्वारा गंभीरता से लेकर अपराधपंजीबद्धकरआरोपी संजय मेर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया और गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्राके संज्ञान में लाया गया। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिये गठित सक्रियटीम ने आरोपी संजय मेर को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश मिश्रा, उप निरीक्षक रूबीभार्गव, उप निरीक्षक मंदाकिनी पटेल, आरक्षक विनीत भारद्वाज, आरक्षक कुलदीपभदौरिया, आरक्षक अमित कलावत एवं आरक्षक सुशील रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

error: Content is protected !!