लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गुना पुलिस की गिरफ्त में

गुना समाचार। पुलिस अधीक्षक गुना श्री राजीव कुमार मिश्रा ने जिले में चोरी/ लूट एवं डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिये गुना पुलिस को निर्देशित किया है। निर्देशों के पालन में गुना पुलिस ने कार्यवाही करते हुये बदरवास में कियोस्क संचालक के साथ हुई 45 लाख रुपये की लूट की घटना का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्‍त की है।

      इसी तातम्‍य में 4 फरवरी की रात्रि में बदरवास जिला शिवपुरी निवासी कियोस्क संचालक विजय सिंघल के साथ 45 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात की सूचना प्राप्‍त हुई। सूचना पर वरिष्‍ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी से अवगत कराया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक गुना श्री राजीव कुमार मिश्रा ने बदमाशों की तलाश एंव पतारसी के लिये पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही के लिये लगाया। पुलिस टीम ने   आरोपियों की जिले में सघनता से पतारसी एवं तलाश की और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा।

      पकड़े गए व्‍यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्‍होनें अपना नाम अजय पाल पुत्र हरविन्दर सिंह सिख उम्र 22 साल निवासी ग्राम खडेला थाना बमौरी, नीलू पुत्र गिरराज किरार उम्र 26 साल निवासी ग्राम खडेला थाना बमौरी तथा मोहन पुत्र सीताराम भिलाला उम्र 20 साल निवासी ग्राम पनेटी थाना फतेहगढ़ का होना बताया। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्‍जे से 6 लाख 25 हजार रुपये तथा आरोपी नीलू के कब्‍जे से 315 बोर का एक देशी कट्टा मिला जिनके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि 4 फरवरी को बदरवास जिला शिवपुरी निवासी कियोस्क संचालक विजय सिंघल के साथ 45 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना बदरवास के प्रकरण में गुना पुलिस द्वारा थाना बदरवास जिला शिवुपुरी पुलिस के सुपुर्द किया गया। 

error: Content is protected !!