गुना पुलिस ने लगभग 18 किलो गांजा सहित दो आरोपी पकड़े

गुना समाचार । पुलिस अधीक्षक गुना श्री राजीव कुमार मिश्रा ने जिले में अवैध पदार्थों की तस्‍करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिये जिले की पुलिस की निर्देशित किया है। निर्देशों के पालन में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना एवं एसडीओपी राधौगढ श्री बी.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते राधौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अवनीत शर्मा एवं उनकी टीम ने लगभग 18 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्‍त की गई है।

      पुलिस अधीक्षक गुना श्री राजीव कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि एक फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आवन में प्रताप सिंह लोधा के सरसों के खेत में तीन व्यक्ति दो बैगों में गांजा लिये हुये उसे बेचने के इरादे से खेत में छुपे हुये हैं। सूचना पर थाना प्रभारी राधौगढ़ निरीक्षक श्री अवनीत शर्मा के नेतृत्व मे जंजाली चौकी प्रभारी उप निरीक्षक श्री कमलेश गौड़ तथा पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर तस्करों पर कार्यवाही के लिये लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पहुँचकर दो व्‍यक्तियों को घेराबंदी पकड़ा तथा एक व्यक्ति सरसों के खेतों का फायदा उठाकर भाग निकला।

     पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ पर उन्‍होनें अपना नाम प्रताप सिंह पुत्र जगन्नाथ लोधा उम्र 35 साल तथा अमर सिंह पुत्र रतनलाल लोधा उम्र 39 साल निवासी ग्राम आवन थाना राधौगढ़ एवं भागे हुए साथी का नाम मनोज साहू पुत्र ओम प्रकाश साहू निवासी ग्राम आवन का होना बताया। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्‍जे से दो बैगों में खाकी रंग के टेप से लिपटे हुये 18 बंडलों में लगभग 18 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 3 लाख रुपये को विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध थाना राधौगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी में गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर उनके गांजा तस्करी के अन्य स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है। 

error: Content is protected !!