गुना पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध कड़ा प्रहार, तस्कर से करीबन 6 लाख रूपये की 118 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त

गुना समाचार। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देशों पर गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा जिले से नशे के अवैध कारोवार का जड़ से खत्म करने के लिये दृढ़ संकल्पित हैं और इस अभियान के तहत गुना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुईं है। गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि एक वाहन क्रमांक में भारी मात्रा शराब लेकर आने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर शराब तस्करों पर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर उक्त वाहन को रोककर वाहन चालक केवल सिंह से कुल 65 पेटियों में 3120 क्वार्टर (कीमत करीबन 3,12,000/-रूपये) जप्त किये और आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्यवाही के दौरान पुलिस की पकड़ में आया आरोपी मीना ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि वह भी एक गाड़ी में शराब लेकर आया है। जानकारी के मिलते ही पुलिस ने राम नारायण के पास से अंग्रेजी शराब की 53 पेटियां मिली, कुल कीमती 2,54,400/-रूपये की पाई गई। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इस प्रकार गुना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ कर अवैध अंग्रेजी शराब की 118 पेटियों में कुल 1000 लीटर से भी अधिक शराब जप्त की गई है। इस कार्यवाही को अंजाम देने में सायबर सेल से प्रभारी उनि अमित अग्रवाल, रास बिहारी शर्मा, मसीह खांन, प्रधान आरक्षक अजेन्द्र पाल सिंह, हरि सिंह सेन, आरक्षक सूर्येन्द्र मिश्रा, कुलदीप भदौरिया, माखन चौधरी, धीरेन्द्र राजावत, भूपेन्द्र खटीक, हेमंत बाथम, मृगवास थाने से थानाप्रभारी उनि सी.पी. दीक्षित, सउनि होरीलाल चौरसिया, प्रधान आरक्षक शिवनंदन सिंह भदौरिया, आलोक रघुवंशी, विकास राठौर, रवि चौहान, विक्रम देवलिया, चांचौड़ा थाने से आरक्षक राजीव रघुवंशी, कुम्भराज थाने से प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिकरवार, आरक्षक सोहन अनारे, कुलदीप राणा, दीनदयाल अवस्थी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।

error: Content is protected !!