घर से गायब हुई किशोरी को गुना पुलिस ने तत्काल खोजकर परिजनों से मिलाया

गुना समाचार। जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिये लगाये गये कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिये गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस फोर्स को अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर सजग रहकर कार्य करने के निर्देशों के मध्य दिनांक 19 मई के सुबह करीब 05:30 बजे हनुमान चौराहा चौकिंग पॉईन्ट पर लगे फोर्स को 15 वर्षीय किशोरी के घर से गायब होने की जानकारी उसके परिजनों द्वारा दी गई। मध्य प्रदेश पुलिस सदैव महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिये दृढ़ संकल्पित रही है। प्रकरण नाबालिग से संबंधित होने के कारण अत्यंत संवेदनशील था, इसलिए तुरंत हनुमान चौराहा पर तैनात पुलिस बल द्वारा इसकी जानकारी तत्काल गुना कंट्रोल रूम को दी गई, तो कंट्रोल रूम द्वारा तुरंत ही शहर के अन्य सभी चौकिंग पॉइन्टों, मोबाईलों एवं सीसीटीव्ही कंट्रोल को बच्ची की तलाश करने के लिये अलर्ट किया गया। पुलिस द्वारा किशोरी की तलाश हेतु शहर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये और सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से अथक परिश्रम कर कार्यवाही करते हुये 2 घंटे में गुम बालिका नाबालिग को सुरक्षित दस्तयाब कर उसके परिवारजन के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित और प्रभावी कार्यवाही से पीड़ित परिवार के चेहरे खुशी लौटा आई।

error: Content is protected !!