गुना पुलिस ने दिखाया हवालात का रास्ता( धोखाधड़ी )

गुना समाचार। फरियादी सतीश साहू द्वारा रुठियाई चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि नवदीप साहू ने उससे तथा उसके चार साथियों से आईसीआईसीआई
बैंक मे नौकरी लगवाने का आश्वासन देकर 6,00,000 रुपये ले लिये और कुछ दिनों के बाद उसने अपना फोन बंद करलिया है। रिपोर्ट पर से थाना धरनावदा में आरोपी अपराध प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के संज्ञान में उक्‍त मामले के आते ही उनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देशदिये गये । निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अरुण सिंह भदौरिया अपनी टीम के साथ उक्त धोखाधडी के आरोपी की तलाश में सक्रियता से लग गये एवं प्रकरण पंजीबद्ध होने केचंद घंटों बाद ही धोखाधडी के आरोपी नवदीप साहू को पकड लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी नवदीप साहू को धोखाधडी के उक्‍त प्रकरण में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी को चंद घंटों में ही गिरफ्तार करने में थानाप्रभारी उप निरीक्षक अरुण सिंह भदौरिया, सउनि सीताराम धुर्वे, प्रधान आरक्षक राजेश शुक्ला, प्रदीप कुशवाह, आरक्षक रघुकुल तिलक, प्रवेश भूरिया, आरक्षक सुंदरलाल, नीरज शर्मा एवं मोहर सिंह किरार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

error: Content is protected !!