शव शिनाख्ती के 48 घंटे के भीतर गुना पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, प्रेमी ही निकला हत्यारा

गुना समाचार । कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलोनिया ग्राम के नजदीक हाईवे किनारे एक अज्ञात महिला मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा ने केंट टीआई अवनीत शर्मा को तत्काल शव की शिनाख्ती कर प्रकरण का उचित अनुसंधान करने के निर्देश दिये गये। पुलिस की टीम द्वारा दिनांक 5 मई को अज्ञात महिला की पहचान बदरवास में रहकर ब्यूटी पार्लर संचालन का काम करने वाली लक्ष्मी तोमर के रूप में की गई। प्रकरण की विवेचना के दौरान पाया गया कि, मृतिका लक्ष्मी तोमर की दोस्ती संजय कोरी से थी, पुलिस द्वारा अन्य साक्ष्यों के आधार पर संजय कोरी की तलाश की गई। तो संजय कोरी 8 मई को उसकी शादी होने का कारण हल्दी लगी होने से घर पर ही मिल गया। पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करता रहा, साक्ष्य दिखाये जाने पर उसने दिनांक 30 अप्रैल को ही रात्रि करीब 10:30 बजे बिलोनिया हाईवे पर दुपट्टे से मुंह दबाकर लक्ष्मी की हत्या करना स्वीकार कर लिया। थाना कैंट पुलिस द्वारा आरोपी से मृतिका लक्ष्मी मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी संजय कोरी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। इस प्रकार अंधे कत्ल का शीघ्र पर्दाफाश करने में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीत शर्मा, साइबर सेल प्रभारी उ.नि. अमित अग्रवाल, हरिओम रघुवंशी, रेनू रावत, स.उ.नि. राकेश शिवहरे, आरक्षक माखन चौधरी एवं कुलदीप भदोरिया की अत्यंत सराहनीय भूमिका रही है। गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा द्वारा उक्त टीम को 10,000 रूपये के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

error: Content is protected !!