ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार सहित 6 तस्कसरों को किया गिरफ्तार

भोपाल समाचार (MPIB) : पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी ने ग्वालियर जिले में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तस्करों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी निर्देशों के तारतम्‍य में ग्‍वालियर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्‍करी करने वाले चार तस्‍करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक को आठ अप्रैल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई चार तस्कर न्यू कलेक्‍ट्रेट के पीछे मंदिर के पास हथियार बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर से पुलिस अधीक्षक द्वारा उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री विजय भदौरिया को तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उप पुलिस अधीक्षक अपराध ने थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच उनि0 श्री पप्पू यादव को क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान से चार संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा। चारों संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से पांच लोडेड 32 बोर पिस्टल मिली। जिसे विधिवत जब्‍त किया गया। व्यक्तियों से इन हथियारों के सबंध में वैध लाइसेंस चाहा गया तो उनके द्वारा लाइसेंस न होना बताया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह हथियार जिला खरगौन से ग्वालियर क्षेत्र में बेचने हेतु लाये है। इनमें से दो अवैध हथियार दो व्यक्तियों को बेच दिए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर सिरोल पहाडी के नीचे से दो व्यक्तियों को भी पुलिस टीम ने दो लोडेड 32 बोर पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकार पुलिस ने 6 आरोपियों के कब्‍जे से सात पिस्टल और सात जिंदा राउण्ड बरामद किए हैं।  आरोपियों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में आर्म्‍स एक्‍ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

error: Content is protected !!