ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने तीन तस्करों को तीस किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार

ग्वालियर समाचार । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी ने अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर पश्चिम/अपराध श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेष तोमर और श्री विजय भदौरिया को क्राइम ब्रांच टीम बनाकर जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया है। इन निर्देशों के तारतम्‍य में क्राइम ब्रांच की टीम ने तीस किलो गांजे के साथ तीन तस्‍करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच उपनिरीक्षक श्री पप्पू यादव को 14 अप्रैल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अवैध गांजा ट्रक में रखकर डबरा से ग्वालियर की तरफ बैचने के लिये आ रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये क्राइम ब्रांच की टीम ने जौरासी घाटी पर एक ट्रक को रोका। ट्रक में तीन व्यक्ति बैठे मिले। ट्रक की तलाशी लेने पर ड्राइवर की सीट के पीछे एक बोरी और ट्रक की केबिन में दो बोरी मिली। प्रत्‍येक बोरी में 10-10 किलो गांजा कुल तीस किलो गांजा प्राप्‍त हुआ। जिसे विधिवत जब्‍त किया गया। पकडे गये तस्करों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

error: Content is protected !!