रिटायर्ड उप निरीक्षक की हत्या कर फरार हुए तीन आरोपियों को ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर समाचार।बहोड़ापुर क्षेत्र में दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर सेवानिवृत्त उप निरीक्षक मेघ सिंह की हत्या कर दी थी। जिस पर से थाना बहोड़ापुर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए उमनि ग्वालियर श्री सचिन अतुलकर एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को मामले का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस व क्राईमब्रांच की टीमों द्वारा तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर तंत्र को विकसित करने पर यह पाया कि, घटना दिनांक को मृतक के घर के आसपास कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के संदिग्ध लड़के घूमते हुए देखे गये थे, जो अब अपने घर से गायब है। दिनांक 28.05.2021 को थाना प्रभारी बहोड़ापुर श्री अमर सिंह सिकरवार को संदेहियों की सूचना प्राप्त होने पर मय थाना बल व क्राईम टीम के साथ घेराबंदी कर तीन संदेही लड़कों को पकड़ लिया। लड़कों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि, चोरी करते समय उपनिरीक्षक की अचानक नींद खुलने पर हमारे एक साथी ने हाथ में पहने हुए कड़े से प्रहार किया और उनकी मृत्यू हो गई। लड़कों ने एक एलईडी, दो मोबाइल, एक सोने की अंगूठी तथा एक 12 बोर बंदूक मय कारतूस के चोरी की थी। गिरफ्तार आरोपियों से चुराई गई सामग्री व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल को जप्त कर लिया गया। 12 बोर बंदूक पकड़े गये आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के पास होना बताया है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पु.म.नि. ग्वालियर श्री अविनाश शर्मा द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों को 30 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बहोड़ापुर श्री अमर सिंह सिकरवार, उप निरी. सुरजीत परमार, धर्मेन्द्र यादव, मोहर सिंह, सउनि कमल सिंह चौहान, आरक्षक धर्मेन्द्र तोमर, धर्मेन्द्र किरार, जसविन्दर, सागर, अनूप, तारा सिंह, अभिषेक, विजय सिंह गुर्जर तथा क्राईम ब्रांच के उप निरी.पप्पू यादव, नितिनछिल्लर, प्रआर जितेन्द्र तोमर, चन्द्रबीर, आरक्षक प्रमोद, रणवीर एवं राहुल की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!