ग्वालियर पुलिस ने चोरी और महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

ग्‍वालियर समाचार। पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी के निर्देशन में थाना प्रभारी  बिजौली के.पी.सिंह यादव एवं उनकी टीम ने महिला के साथ बलात्कार को अंजाम देने वाले और चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

13, 14 मई की दरमियानी रात को थाना बिजौली क्षेत्र स्थित पारसेन रोड जग्गूपुरा में कुछ अज्ञात चोर फरियादी के घर से फ्रीज, मोटरसाईकिल एवं तीन मोबाइल चोरी कर ले गये थे। जिसकी सूचना पर से थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान 16 मई को हरसिद्धपुरम काँलोनी निवासी फरियादी ने थाना बिजौली में रिपोर्ट की थी कि 15,16 मई की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके घर में घुस कर उसके साथ दुष्‍कर्म किया और घर का सामान चुराकर ले गए है। रिपोर्ट पर थाना बिजौली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने घटना में संलिप्‍त बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व श्रीमती सुमन गुर्जर व एसडीओपी बेहट श्री रवि सोनेरे को निर्देशित किया।

            वरिष्‍ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में 27 मई को थाना प्रभारी बिजौली को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि थाना बिजौली क्षेत्र स्थित पारसेन रोड जग्गूपुरा में हुई चोरी की घटना तथा हरसिद्धपुरम काँलोनी में महिला से दुष्‍कर्म की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का एक साथी ग्राम गोपालपुरा जिला मुरैना में है। सूचना पर थाना प्रभारी बिजौली और उनकी टीम ने मुखबिर के बताये स्‍थान पर घेराबंदी कर बदमाश को धरदबोचा। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर के देशी कट्टा मय कारतूस प्राप्‍त हुआ। जिसे पुलिस ने जब्‍त कर लिया है। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों सहित थाना बिजौली क्षेत्र स्थित पारसेन रोड जग्गूपुरा में चोरी करना और एक महिला के साथ दुष्‍कर्म की घटना को अंजाम देना स्‍वीकार किया। पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर पुलिस टीम ने उसके एक अन्‍य साथी को एक 315 बोर के देशी कट्टे के साथ धौलपुर स्थित चंबल नदी के पुल के पास से गिरफ्तार किया है।   साथ ही पुलिस ने फरियादी के घर से चुराया गया फ्रिज व महिला के घर से चुराया गया पर्स भी बरामद कर लिया है। दोनों बदमाशों से चोरी गये अन्‍य सामान और उनके फरार साथी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये दोनों बदमाशों पर जिला धौलपुर राजस्‍थान में भी चोरी व दुष्‍कर्म के प्रकरण पंजीबद्ध है। 

error: Content is protected !!