ग्वालियर पुलिस ने लगभग 20 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी पकड़ा

ग्वालियर समाचार। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी को 6 फरवरी की रात्री में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना पड़ाव क्षेत्र स्थित रेल्वे स्टेषन के प्लेट फार्म नं.4 के बाहर एक संदिग्ध व्यक्ति गांजा लिये हुए खड़ा है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर को थाना पड़ाव की पुलिस टीम को सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्कर को पकड़ने के लिये निर्देशित किया गया।

      इसी तारतम्‍य में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक इन्दगरंज श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये 6 फरवरी को थाना प्रभारी पड़ाव श्री विवेक अष्ठाना ने आरपीएफ टीम से समन्वय करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान के लिये रवाना किया। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पहुँचकर एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए व्‍यक्ति की  तलाशी लेने पर उसके बैग से तीन पैकेट मिले जिसमें लगभग 20 किलो 300 ग्राम गांजा कीमत लगभग एक लाख 62 हजार रूपये को विधिवत् जब्‍त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध थाना पड़ाव में एनडीपीएस एक्‍ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया।

error: Content is protected !!