ग्वालियर पुलिस ने लगभग 370 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को पकड़ा

ग्वालियर समाचार। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी को एक फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक व्यक्ति थाना इन्दरगंज क्षेत्रान्तर्गत मोटे महादेव के पास अवैध मादक पदार्थ बैचने के लिये ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर तथा क्राईम ब्रांच थाना और थाना इन्दरगंज की संयुक्त टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाश को पकड़ने के लिये मुखबिर के बताये स्थान के लिये रवाना किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेश तोमर एवं श्री विजय भदौरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक इन्दरगंज श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच एवं थाना इन्दरगंज की टीम ने मुखबिर के स्‍थान पहुँचकर एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। पकडे़ गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्‍जे से एक सफेद रंग की पालीथिन मिली जिसमें लगभग 370 ग्राम स्मैक कीमत 40 लाख रूपए को विधिवत जप्त किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैनपुरी से स्मैक लाकर उसकी पुड़िया बनाकर बैचा करता था। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना इन्दरगंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर स्‍मैक के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!