ग्वालियर पुलिस ने लाखों रूपये की अवैध शराब पकड़ी

ग्वालियर समाचार पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी के निर्देशानुसार अवैध शराब बनाने व बिक्री करने वालों की धरपकड़ के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम श्री सतेन्‍द्र सिंह तोमर व एसडीओपी घांटीगांव श्री प्रवीण अष्‍ठाना ने समस्‍त थाना प्रभारियों को अवैध शराब बनाने और बिक्री करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

      थाना पनिहार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक पटियाला से अवैध शराब की खेप लेकर पनिहार की और आ रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पनिहार उनि प्रवीण शर्मा द्वारा थाना बल की टीम के साथ पनिहार हाईवे के पास चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान एक ट्रक आता दिखा जिसे हमराह स्‍टाफ ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस चैकिंग को देख कर ट्रक चालक ने वाहन मोड़ कर वापस भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें मैकडवल शराब की 410 पेटियां भरी हुई मिली। जिसकी अनुमानित कीमत चालीस लाख रूपये है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्‍त कर ली है। ट्रक मालिक और चालक के विरूद्ध थाना पनिहार में आबकारी एक्‍ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

error: Content is protected !!