ग्वालियर पुलिस ने होम आईसोलेट किये गये पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर बढ़ाया उनका हौसला

ग्वालियर समाचार। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघीने एक पहल करते हुए ग्वालियर पुलिस के अधिकारियों को कोरोना महामारी से संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों का हालचाल जानने के लिये उनके घर भेजा। इस पहल के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा होम आईसोलेटपुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों और उनके परिजनों से मुलाकात उन्हें विश्वास दिलाया कि, इस संकट की घड़ी में पूरा पुलिस परिवार आपके साथ है। आप स्वंय भी अपना ध्यान रखेंऔर अपने आस-पास के लोगों को भी इस महामारी से बचाव के लिये जागरूक करें। एसपी ग्वालियर के साथ-साथ अ.पु.अ. श्रीमती हितिका वासल, श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर, श्रीमती सुमन गुर्जर तथा न.पु.अ. श्री रवि भदौरिया, श्री आर.एन. पचौरी, श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार, श्री विजय भदौरिया, श्री आत्माराम शर्मा, श्री उमेश द्विवेदी व रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन श्री रंजीत सिंह द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में निवासरत कोरोना महामारी से संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों के निवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें काढ़ा और फल भेंट कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्हें अनुशासित दिनचर्या हल्के व्यायाम, योग व प्राणायाम अपनाने की सलाह दी, जिससे वह अपने आपको स्वस्थ तो रखेंगे ही, साथ ही ऊर्जावान भी महसूस करेंगे और सकारात्मक सोच और तनावमुक्त रहने से इस बीमारी से मुकाबला करने के लिये मजबूत भी रहेंगे।

error: Content is protected !!